गोविन्दगढ़ में घुमंतू समुदाय शिविर का आयोजन, सरकार की योजनाओं का मिला लाभ
गोविन्दगढ़,अलवर
गोविन्दगढ़ में गुरुवार को पंचायत समिति परिसर में घुमंतू समुदाय (विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू) के लिए सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी सुभाष यादव, तहसीलदार राजेंद्र यादव, विकास अधिकारी लेखराज सैनी की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक समुदाय के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ। इसका उद्देश्य घुमंतू समुदाय के परिवारों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से जोड़ना है। शिविर में समाज कल्याण विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सहायक विकास अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि शिविर में घुमंतू समुदाय के लिए आवश्यक दस्तावेज, जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनाए जा रहे हैं। 12 घुमन्तू परिवारों की परिवेदनाए प्राप्त हुई । इसके अलावा, पेंशन योजना और पालनहार योजना जैसी सुविधाओं में पात्रता होने पर उन्हें जोड़ा जा रहा है। साथ ही शिविर में 10 बाल आधार बनाने के साथ-साथ एक पेंशन सत्यापन किया गया 3 राशनकार्ड सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए, कार्यक्रम में 15 मेडिकल किट भी वितरित की गई।