नगरपालिका के वार्ड 19 में पिछले पन्द्रह दिनों से नहीं आ रहा पानी : लोग परेशान
तखतगढ़ (बरकत खां) तखतगढ़ कस्बे के वार्ड 19 में पिछले पन्द्रह दिनों से पानी नहीं आ रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड में पानी की समस्या से संबंधित नगर पालिका व 181 जनसंपर्क से लेकर विधायक तक शिकायत कर चुके हैं। लेकिन फिर भी वार्ड में पानी आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। जिससे वार्ड वासियों में रोष है। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है। बता दें कि वार्ड 19 में पिछले पन्द्रह दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। लोगों के सामने पानी जुटाने में भारी परेशानी सामने आ रही है। लेकिन पालिका प्रशासन को इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।
जिससे वार्ड वासी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। वार्ड निवासी गणेशराम मेघवाल, सहित कई लोगों ने बताया कि वार्ड में पानी न आने की समस्या से सभी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अधिकारी बस एक ही बहाना बनाते हैं । जिससे वार्ड की पानी आपूर्ति बाधित हुई पड़ी है। लेकिन लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग के अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं और वार्ड में पानी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में उन्हें पैसों से टैंकर खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके वार्ड की पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से नियमित कराई जाए।
पार्षद लक्ष्मण घांची (वार्ड नं 19) का कहना है कि- इस पानी समस्या को लेकर कहीं बार पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी अवगत करा चुका पर समस्या समाधान नहीं हुआ है,