टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल 4000 का ईनामी तस्कर गिरफ्तार
पदमपुर ,श्रीगंगानगर
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार महानिरीक्षक महोदय रेंज बीकानेर द्वारा वांछित आरोपियां की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत श्री गोरव यादव आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक जिला श्रीगंगानगर के आदेशानुसार रघूवीर सिंह अति. पुलिस अधीक्षक जिला श्रीगंगानगर व संजीव चौहान उप पुलिस अधीक्षक वृत्त करणपुर के सूपरवीजन में सुरेन्द्र राणा थानाधिकारी पुलिस थाना पदमपुर के नेतृत्व में गंगाराम कानि. व प्रमोद कुमार कानि. द्वारा थाना क्षेत्र के नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त 4 साल से फरार वृत्त श्रीकरणपुर स्तर पर वांछित आरोपी देशराज उर्फ ईन्द्रजीत उर्फ गंगु पुत्र हाकमचन्द जाति ओढ निवासी गांव जलौकी पुलिस थाना पदमपुर जिला श्रीगंगानगर को धारा 8/22, 29 एनडिपिएस एक्ट पुलिस थाना पदमपुर में गिरफ्तार किया गया जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 4000/- रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है । आरोपी फरारी के दौरान गुजरात , बाडमेर , जैसलमेर व विभिन्न स्थानों पर छिपता रहा तथा श्रीगंगानगर से होकर फरारी काटने के लिये पंजाब भागने की फिराक में था तो पुलिस द्वारा रास्ते में गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त आरोपी देशराज पुलिस थाना पदमपुर तथा वृत्त श्रीकरणपुर के टॉप टेन में शामिल वांछित आरोपी था । आरोपी को पकडने में गंगाराम कानि. व प्रमोद कुमार कानि. की विशेष भुमिका रही ।
- राकेश कुमार सोलंकी