पूर्व विधायक सोना देवी बावरी के नेतृत्व में निकाली आजादी गौरव पदयात्रा

श्रीगंगानगर (राजस्थान) श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने प्रत्येक जिले में 75 किलोमीटर आजादी गौरव पदयात्रा निकाली जा रही है l श्री गंगानगर जिले की यात्रा की शुरुआत रायसिंहनगर के शहीद बीरबल स्मारक से शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व विधायक सोना देवी बावरी के नेतृत्व में रवाना हुई l
पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने बताया कि आज यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गयाl दोपहर में बाबा रामदेव के प्रसिद्ध स्थल फौजूवाला में बाबा रामदेव मंदिर पर धोक लगाई उसके बाद शाम को गजसिंहपुर पहुंची वहां पर यात्रा का स्वागत किया गया यात्रा करणपुर सादुलशहर और गंगानगर विधानसभा से होती हुई 14 अगस्त को श्री गंगानगर पहुंचेगी l
आज की पैदल यात्रा के अंदर भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे l पंचायत समिति प्रधान सुनीता विरेंद्र गोदारा पंचायत समिति अनूपगढ़ प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला पदमपुर कांग्रेस नेता विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के प्रतिनिधि राकेश शर्मा भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया अनूपगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भजन कमरा शिमला नायक नगर पालिका उपाध्यक्ष हरीश डाबी भादवावाला सरपंच सोनू सियाग सहारन लक्खा कम सरपंच राधेश्याम मारवाल डायरेक्टर प्रतिनिधि दुलीचंद भाम्बू डायरेक्टर किशोर बारूपाल परमिंदर सिंह रोमाणा पार्षद सुखदेव बैंस हेतराम जयानी डायरेक्टर राजेंद्र डारा पार्षद श्रवण पारीक कंचन डागला गोगा देवी नायक जिला परिषद डायरेक्टर प्रतिनिधि जगतार समरा सेवादल से मोहनलाल सिरोहिया मालसर सरपंच नरसी डायरेक्टर गुरदीप कौर जिला परिषद डायरेक्टर दिलीप मेघवाल भूमि विकास बैंक के चेयरमैन इंद्रजीत रंधावा डायरेक्टर हरी सिंह भादू सहित भारी संख्या में सरपंच डायरेक्टर पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे l गजसिंहपुर में कांग्रेस नेता रूबी कुंनर के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया यात्रा का रात्रि विश्राम गुरुद्वारा सिंह सभा गजसिंहपुर में होगा कल यात्रा गजसिंहपुर से रवाना होकर 31 बीबी में रात्रि विश्राम होगा






