भारत माता राजीविका मिशन की कार्यशाला आयोजित

राजगढ़ (अलवर)
भारत माता राजीविका सीएलएफ में राष्ट्रीय स्तर की इमर्शन साइट बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन आजीविका मिशन नई दिल्ली के उपनिदेशक रमन बाधवा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला में डॉ. जुई भट्टाचार्य ने संस्थागत निर्माण एवं क्षमतावर्थन पर अपने विचार व्यक्त किये। इसके अलावा कार्यशाला में अलग-अलग वक्ताओं ने लिंग व जेंडर, खाद्य पोषण स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर विचार व्यक्त किये। कार्यशाला के बाद सीएलएफ राष्ट्रीय स्तर की इमर्शन साईट बनाएगा। जिसमे अलग-अलग राज्यो से एनएमएमयू से अधिकारियों व अन्य सीएलएफ के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
- अनिल गुप्ता






