18 पीएस गांव मे रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान सुनीता वीरेंद्र गोदारा ने खड़वांजा सड़क की रखी नीव

रायसिंहनगर (अनूपगढ़) संजय बिश्नोई
-रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान सुनीता वीरेंद्र गोदारा ने 7 पीएस की ग्राम पंचायत के गांव 18 पीएस के ग्रामीणो,विद्यार्थियों और सरपंच की मांग पर गांव में खड़वांजा सड़क की रविवार को नीव रखी इस गांव में लंबे अरसे से स्कूल में आने जाने के लिए विद्यार्थियों और ग्रामीणों को सड़क नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोकसभा चुनाव मे ग्रामीणों के द्वारा प्रधान गोदारा को समस्या के बारे में बताया तो गोदारा ने आचार संहिता हटने के तुरंत बाद ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था चुनाव होने के तुरंत बाद पंचायत समिति प्रधान सुनीता वीरेंद्र गोदारा ने रविवार को करीब 10 लाख की लागत से 18 पीएस से लेकर पीएस रोड तक खड़वांजा सड़क बनाने की गोदारा ने नीव रखी। जिससे विद्यालय में विद्यार्थियों और ग्रामीणों को आने-जाने के लिए समस्या का सामना नहीं करना पड़े सड़क की नीव रखने के बाद ग्रामीणों ने प्रधान गोदारा के द्वारा अपने कहे हुए वादे को समय पर पूरा करने और उस पर अमल करने के लिए गोदारा का ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। गोदारा ने कहा कि पंचायत समिति लगातार बिना किसी भेदभाव के लगातार पंचायतो में ग्रामीण व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मांग पर विकास कार्य करवाती आ रही है और आगे भी इसी तरह ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पंचायत समिति लगातार जनहित में कार्य करती रहेगी। नीव रखने के दौरान सरपंच नवनीत कौर, नहर अध्यक्ष सुखमंदर सिंह, रणदीप सिंह ढिल्लों, रिंकू ढिल्लों सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।






