बालाजी ट्रस्ट के सामाजिक सरोकारों के लिए CM ने मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ नरेशपुरी को अभिनंदन पत्र सौंपा
मेहंदीपुर बालाजी (अवधेश अवस्थी)
ब्यावर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वसमाज के 15 जोड़ों का विवाह कराया गय। इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
इस अवसर पर महंत को मुख्यमंत्री एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामजिक सरोकारों के कार्यों के लिए मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज को अभिनंदन पत्र दिया गया। मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने यहाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को सोने की चैन, अंगूठी और सिलाई मशीन भेंट की।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर ने कहा कि बालाजी ट्रस्ट ने हमेशा धर्म के कार्यों के लिए सैदव तत्पर रहा हैं। ट्रस्ट ने राममंदिर अयोध्या के लिए बड़ा सहयोग किया है जिसमे 51 हजार किलो लड्डू प्रसादी, साधु संतो को सात हजार कंबल और एक माह तक अक्षय भंडारे जैसे कार्य अभिनंदनीय है।
मुख्य वक्ता आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की। महंत ने सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके खुशहाल जीवन की कामना की। उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन से सामजिक समरसता बढ़ती है। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, सुरेश सिंह रावत, विधायक शंकर सिंह रावत, हरि सिंह रावत भी मौजूद रहे।