माचाड़ी कस्बे में श्री श्री1008 श्री नंगेश्वर धाम आश्रम पर चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में 28 प्रकार के नरकों का वर्णन,कर्म के अनुसार उनका फल भोगना आदि के बारे में विस्तार से दी जानकारी

राजगढ़ (अलवर) रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम माचाड़ी में स्थित नंगेश्वर धाम आश्रम पर महंत माधव दास महाराज के सानिध्य में बालक दास महाराज ने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन ध्रुव जी का पावन चरित्र,प्राचीन बरी की कथा,जड़ भरत और रहुगन का संवाद, 28 प्रकार के नरकों का वर्णन,कर्म के अनुसार उनका फल भोगना,नारायण नाम लेने से अजमिल की मुक्ति,प्रहलाद जी का चरित्र,भगवान नरसिंह का प्राकट्य वरदान की प्राप्ति,समुंद्र मंथन की कथा,बली और बामन की कथा, राजा बली के अभिमान को बामन भगवान द्वारा नष्ट करना,सुरज वंश राम जी के अवतार की कथा श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव मनाया आदि के बारे में विस्तार से कथा के माध्यम से जानकारी दी। अंत में श्रीमद्भागवत की पूजा अर्चना व आरती की। भागवत की पूजा अर्चना आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
- अनिल गुप्ता






