क़ाज़ी वेलफेयर सोसाइटी ने ऑल इंडिया नीट टोपर का किया सम्मान
गुरला (बद्रीलाल माली)
गुरला :- हाल ही में घोषित हुए NEET (UG) के परिणामों में 720 में से 720 अंक लाकर देशभर में प्रथम रैंक प्राप्त कर भीलवाड़ा एवं समाज का नाम रोशन करने वाली भीलवाड़ा निवासी इरम क़ाज़ी का स्थानीय क़ाज़ी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया तथा पूरे परिवार वालों को बधाई दी गयी । इरम ने बताया कि उन्हें यह सफलता निरंतरता एवं कठोर परिश्रम से प्राप्त हुई है । इरम के पिता ईरशाद क़ाज़ी ने बताया कि इरम की सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है । सोसाइटी के सचिव नज़्मुद्दीन क़ाज़ी ने कहा कि इरम की सफलता से समाज मे शिक्षा को लेकर जागृति आएगी तथा समाज की दूसरी बच्चियां भी पढ़ाई के लिए प्रेरित होगी ।
सम्मान कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष कलीम क़ाज़ी, सचिव नज़्मुद्दीन क़ाज़ी, कोषाध्यक्ष तुफैल अहमद क़ाज़ी, यूसुफ क़ाज़ी, कप्तान क़ाज़ी ज़ाकिर क़ाज़ी तथा अदनान अली क़ाज़ी आदि सदस्य उपस्थित थे ।