खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें
सकट ,अलवर
सकट क्षेत्र के जोनेटा गांव में तेजाजी महाराज मंदिर नई स्कूल के पास शुक्रवार को जय मनशा माता जेपीएल किक्रेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। किक्रेट प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा थे। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट समाजसेवी मनोहर लाल शर्मा, दिलीप सिंह नाथावत, धनपाल डीलर, लीलाराम मीणा थे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी बद्री प्रसाद बैसला ने की। प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर व एक गेंद खेलकर किया गया। इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा ने कहा की खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें खेल प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए हमारे खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक खेल कर क्षेत्र व गांव का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता कमेटी के सदस्य दिनेश बैंसला ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 37 टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नारायणपुर व सकट की टीम के बीच खेला गया जिसमें 5 विकेट से सकट की टीम ने उद्घाटन मैच जीता। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी व उपविजेता को 11 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर दीपक शर्मा, रिंकू सैंन,बलराम मीणा, सुरेंद्र शर्मा, संदीप शर्मा, दिनेश बैंसला, रोहिताश नौगाड़ा, छोटेलाल मीणा, गोपाल मीणा, दिनेश सैंन, अजय शर्मा, लालजी मीणा, देशराज मीणा, गुड्डू राजपूत, पिंटू महावर, गुड्डू नौगाडा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा