सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने किया सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण, पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना करने के दिए निर्देश

सिरोही शहर में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का किया निरीक्षण

Jun 25, 2024 - 19:01
 0
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने किया सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण, पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना करने के दिए निर्देश

 सिरोही (रमेश सुथार)  राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक चि. एवं स्वा. सेवाये राज जयपुर के दिशा निर्देशो के अनुसार सोनोग्राफी सघन निरीक्षण अभियान दिनांक 10.06.2024 से 30.06.2024 तक चल रहा है एवं दिनांक 20.06.2024 को श्रीमान् संयुक्त निदेशक जोन-जोधपुर के सिरोही दौरे के दौरान दिये गये निर्देशो की पालना में आज जिला नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने सिरोही शहर में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सेंटर के संचालकों को पीसीपीएनडीटी एक्ट के अधिनियम की सख्ती से पालना के लिए निर्देशित किया। साथ ही सेंटर पर वैद्यानिक चेतावनी के बोर्ड को सहज प्रदर्शन के लिए भी निर्देशित किया, साथ ही संचालकों को फॉर्म एफ भी निर्धारित समयावधि में भरने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तीन दिवस में पूर्ण कर पालना रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय में भिजवाने हेतु निर्देशित किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने सिरोही शहर के गुजरात हॉस्पिटल के देसाई डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अंकिता नर्सिंग होम के सोनोग्राफी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्त पालना करने के लिए केन्द्र के संचालक को निर्देश दिए। उन्होनें बताया की भ्रूण लिंग परीक्षण रोकथाम के लिए डिकॉय ऑपरेशन कर इस कार्य में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया जाएगा। 

उन्होने बताया की पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित लिंग परीक्षण अपराध को रोकने के लिए मुखबिर योजना के तहत सूचना देने पर तीन लाख रुपए तक का इनाम दिया जाता है। इसकी सूचना 104, 108 टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं साथ ही व्हाट्सएप नम्बर 9799997795 पर भी आमजन सूचना दे सकता है। मुखबिर की पहचान गोपनीय रखी जाती है। उन्होनें बताया कि सिरोही शहर में संचालित दोनों सोनोग्राफी सेन्टर पर सभी व्यवस्थाए संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण दौरान जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक देवकिशन छंगाणी, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां साथ रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................