विधिक जागरूकता शिविर में नशा नहीं करने हेतु किया जागरूक
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। ताल्लुका विधिक सेवा समिति के निर्देशानुसार विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी मकराना ने बुधवार को न्यायालय परिसर मकराना में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। जिसमें पेनल अधिवक्ता हनीफी ने आमजन को नशेवके प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा कोई भी हो, वह मनुष्य के लिए अन्ततः हानिकारक ही होता है, नशे की लत से स्वास्थ्य हानि होती है, नशे का आदी व्यक्ति निष्क्रिय हो जाता है, उसकी शक्ति क्षीण हो जाती है, सोचने समझने का सामर्थ्य कम हो जाता है, साथ ही धन का अपव्यय होता है तथा मादक पदार्थों के कारण अपराधों में वृद्धि हो रही है। हनीफी ने बताया कि नशे की लत के कारण लूटपाट, छीनाझपटी, दुराचार कदाचार आदि कृत्य बढ़ रहें हैं। नशे की लत से अच्छे सम्पन्न घर बर्बाद हो रहे हैं तथा पारिवारिक हिंसा कलह एवं मारपीट की भयानक घटनाएं प्रतिदिन देखने सुनने में आ रही है। समाज के बड़े बड़े वर्ग में नशे की लत है, शराब, भांग गांजा, अफीम जैसे नशीले पदार्थ व्यक्ति की शारीरिक व बौद्धिक क्षमताओं को बुरी तरह प्रभावित करते हैं, नशीले पदार्थो की लत पड़ जाने पर इन्हें छोड़ना मुश्किल हो जाता है। इस दौरान आशा चौधरी ए डी जे मकराना ने आमजन को कहा कि अपने अपने लम्बित मामलों को राजीनामा के जरिए व अपने प्रि लिटिगेशनों के मामले इसी 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत पर करवाकर। इस लोक अदालत का फायदा ज्यादा से ज्यादा उठाए।