विधायक गोपीचंद ने बच्चों को खुराक पिलाकर की पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत
जहाजपुर (आज़ाद नेब) 30 जून से 2 जुलाई तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत आज विधायक गोपीचंद मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बच्चों को खुराक पिलाकर की।
सीएससी प्रभारी डॉ नईम अख्तर ने बताया कि 30 जून से 2 जुलाई तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा केंद्र पर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर कि गई। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक जाट ने कहा कि इस अभियान में तहत ब्लॉक में 190 बूथ एवं एक मोबाइल एवं तीन ट्रांजेक्शन टीमों द्वारा पल्स पोलियों की दवा पिलाई जा रही है। 32573 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस दौरान बीसीएमओ डॉ अशोक जाट, सीएससी प्रभारी डॉ नईम अख्तर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रामजस मीणा, नर्सिंग ऑफिसर सुमित टेलर, महेंद्र मीणा, लक्ष्मण मीणा, एएनएम ममता मीणा, प्रेरक अंजना गुर्जर, डबल्यूएचओ के प्रतिनिधि विद्यानंद विश्नोई, विधायक प्रतिनिधि केलाश टेपण, पुर्व पार्षद भंवर टांक, पार्षद पति पंकज घारू, रणवीर सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।