पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न प्रकार के बीजों का पहाड़ी व चारागाह पर किया छिडकाव
गुरलाँ (बद्रीलाल माली) पर्यावरण के लिए पौधे का होना बहुत आवश्यक है इसी के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुरलाँ मे कालिका माता की अरावली पर्वतमाला पहाड़ी पर नीम, जामून,इमली के हजारों बीज को पहाड़ी पर छिडकाव किया |
सत्यनारायण सेन ने कहा कि पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों का होना बहुत आवश्यक है इसके संरक्षण के लिए सभी को पौधे लगाने चाहिए और अपने आसपास के पेड़ों के बीजों को एकत्रित कर अपने क्षेत्र में पहाड़ी या चारागाह में छिडकाव करें,
सभी छात्र छात्राओं व महिला पुरुष व नरेगा के द्वारा भी बीज को एकत्रित कर छिडकाव करें वन विभाग भी ड्रोन द्वारा बीजों का छिडकाव करावे
कालिका माता की पहाड़ी पर बीजों का छिडकाव सत्यनारायण सेन, बद्री लाल माली ने हजारों बीजों का छिडकाव किया|