नीमराना में स्थित अनंतराज हाउसिंग सोसायटी में 65 युवक युवतियों को किया गिरफ्तार
कोटपूतली- बहरोड ,राजस्थान
कोटपूतली जिले के नीमराणा में स्थित जापानी जोन की अनंतराज हाउसिंग सोसायटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा संदिग्ध अपराधी एवं अन्य गतिविधियों में लिप्त लोगों को जांच के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी में अचानक भारी पुलिस बल देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस के द्वारा सोसायटी का मुख्य गेट बंद व आवागमन बन्द कर जांच कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि सोसाइटी में संदिग्ध अपराधी एवं अन्य मामलों में लिप्त लोगों की रहने की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। रविवार को सोसायटी में रह रहे दिल्ली, यूपी, उड़ीसा, बिहार, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तिसगढ़, पंजाब राज्यों के 65 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि यदि अपराधी के प्रवृत्ति के लोग मिलते हैं तो पुलिस के लिए बडी सफलता होगी। इस दौरान नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, डीएसपी सचिन शर्मा, नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव, शाहजहांपुर थाना पर प्रभारी पुखराज मीणा, मांढण थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा, बहरोड कोतवाली थाना महेश तिवाड़ी सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
- अनिल गुप्ता