राजस्थान सरकार के अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के दावे हुए खोखले साबित
अलवर ,राजस्थान
राजस्थान सरकार के आमजन को अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के दावे खोखले नजर आए जब जिले के प्रमुख राजकीय अस्पताल में रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तथा उनकी सुध लेने में भी कोताही बरतने का रोगियों ने आरोप लगाया।
हुआ यूं कि अलवर का राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में बरसात के चलते हुए जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड में पानी पानी हो गया जिसकी वजह से वहां भर्ती मरीजों को रात भर खासा परेशानी का सामना करना पड़ा किसी मरीज को तो घंटे तक इसलिए इंतजार करना पड़ा कि सुबह स्टाफ आएगा तब आपका बेड चेंज किया जाएगा वहीं मरीजों ने बताया कि रात भर जो यहां स्टाफ रहता है।
वह आराम से सोता है किसी मरीज की कोई भी परेशानी हो उसपर ध्यान नहीं दिया जाता कुछ दिन पहले आर एम आर एस की बैठक की गई थी जिसमें जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि अस्पताल की बिल्डिंग में कहीं भी कोई टूट या सीलन जैसी समस्याएं हैं ।तो उनका तुरंत प्रभाव से निराकरण किया जाए लेकिन अस्पताल प्रमुख व अस्पताल प्रशासन जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करते हुए नजर आ रहे हैं । वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल के बर्न वार्ड की गैलरी और डॉक्टर रूम के अंदर तक पानी का भराव हो गया।
- अनिल गुप्ता