श्री बांके बिहारी सेवा दल के द्वारा 25वीं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
श्री बांके बिहारी सेवा दल के द्वारा 25वीं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन गोपेश्वर महादेव मंदिर ढाणी में किया गया जिसमें डीजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई संस्था के द्वारा मंदिर में ठाकुर जी के लिए एसी लगाई गई श्री बांके बिहारी सेवादल अध्यक्ष पंडित शिवम चतुर्वेदी महाराज( सोनू पंडित ) ने बताया की निशुल्क निस्वार्थ भाव से की जाएगी 108 श्रीमद्भागवत की कथा जिसमें कोई भी कहीं भी कथा करवाएं संस्था के द्वारा निशुल्क की जाएगी गरीब से गरीब भक्त अपने घर पर कीर्तन सुंदरकांड का पाठ करवाने के इच्छुक रहते हैं परंतु धन के अभाव में करवा नहीं पाते सनातन धर्म के प्रचार के लिए संस्था गरीब से गरीब व्यक्ति भी भगवान का कीर्तन पूजा पाठ हवन यज्ञ भंडारा सुंदरकांड जागरण श्रीमद्भागवत कथा करवा सके इसके लिए संस्था के द्वारा निशुल्क सेवा समस्त हिंदुस्तान में दी जा रही है जिसमें आने-जाने का कन्वेंस भी संस्था की तरफ से रहता है किसी से ₹1 की कोई डिमांड नहीं रहती आज की कलश यात्रा में पंडित बनवारी लाल शर्मा मनीष पुंडीर राम मिश्रा ज्ञानेंद्र दुबे गौरव सिंह उमेश शर्मा जेपी गुप्ता अजय गुप्ता मोहन वर्मा कुसुम शर्मा निशि श्याम लता कृष्ण शर्मा सुधा दीक्षित आदि मौजूद रहे