पर्यावरण सेवकों ने सेवानिवृत्त समारोह में भोजन को जूठन में जाने से रोककर दिया मानवता का संदेश
नशे व सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार कर मेहमानों को तांबे के लोटों से कराया जलपान
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना:- पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान रजि.जोधपुर द्वारा प्रायोजित कोशिश पर्यावरण सेवक टीम की शाखा सांचौरी-मालाणी जो नशा, पॉलिथीन व जूठन मुक्त भोजनशाला सहित स्वच्छ भारत अभियान को लेकर मंगलवार को धोरीमन्ना उपखंड के शिव मंदिर गांव बोर चारणान पीईईओ चौथाराम तेतरवाल के सेवानिवृत्त समारोह में पहूंची। टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि जिस समारोह में नशे की सामूहिक मनुहार व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शर्त स्वीकार की जाती है वहां टीम पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए समारोह स्थल पर भव्य पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाकर लोगों पर्यावरण के प्रति जागरूक करती है, मेहमानों को तांबे के लोटों से जलपान कराकर नशा न करने की शपथ दिलाती है साथ ही भोजनशाला में भोजन का जूठन न हो इसके लिए जगह जगह तख्तियां व बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करती है।यह टीम पिछले 25 वर्षों से अंतराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण व मानव सुधार के लिए प्रयासरत हैंउसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए सेवानिवृत्त समारोह में पहूंच कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और नशे की मनुहार को तिरस्कृत कराया।इन पर्यावरण सेवकों का विशेष सहयोग किया किशनाराम बांगङवा प्रभारी, जगदीश प्रसाद विश्नोई सह-प्रभारी,गंगाराम खिचङ गडरा, मोहनलाल कालिराणा, बुधाराम कावां,मोहनलाल कावां, बुधाराम कङवासरा,हरिराम गोदारा वृक्षमित्र,श्रीराम ढाका।समारोह में आये मेहमान सीबीईओ धोरीमन्ना खेराजराम गोदारा,रूपसिंह जाखड़,सीबीईओ धनाऊ बाबुलाल तेतरवाल,पीईईओ मनोहर कङवासरा,बाबुलाल जांदू, बीजाराम सुथार सहित गणमान्य नागरिकों ने टीम की इस मुहिम की सराहना कर पर्यावरण सेवकों को प्रोत्साहित किया।