एक पेड़ मां के नाम अभियान का हुआ आगाज
सिरोही (रमेश सुथार) पिंण्डवाड़ा उपखंड कार्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत अजारी में पंचायत संरपच लीला देवी की अध्यक्षता में किया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फुटेला स्कूल में/सार्वजनिक श्मशान घाट/गोचर में वड में पौधरोपण किया गया एक साथ स्कूल परिसर में 101 पौधे लगाकर विद्यार्थियों ने इन पौधों का पोषण करने का संकल्प लिया संस्था प्रधान कोमल सागर द्वारा अवगत कराया हमने पर्यावरण सरंक्षण के लिए समय रहते सजग नही हुए तो आने वाला समय बहुत ही भयावह हो सकता है। इस देश के प्रधानमंत्री ने समझा और एक पेड मॉ के नाम लगाकर हम सभी देशवासियों से आहृवान किया है इस अभियान में सहप्रभारी रघुनाथराम ने बताया कि स्कूल में कुल 300 पौधे लगाने का लक्ष्य है एस एम सी अध्यक्ष बाबूलाल गरासिया ने परिस्थिति की संतुलन बनाए रखने में वृक्षों का महत्व बताया अतिथि सरपंच प्रतिनिधि वागाराम देवासी / वार्ड पंच राकेश रावल ने विद्याथीयों को संबोधित करते कहा कि वर्तमान में प्रंचड गर्मी को देखा है, तथा इस पीडा को झेला भी है, रेगाराम देवासी द्वारा बताया गया की प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक पेड़ लगाकर उसका ध्यान रखकर सहयोगी बने ईस दोरान स्थानीय वार्ड पंच कनी देवी ने भी पेडो के बारे में अपने विचार रखें इस दरमियान सीमा कुमारी,सुनीता, अनीता,मनीषा कुमारी,कन्हैया लाल, सोनाराम मीणा, वार्ड पंच अरविंद मीणा,सवाराम देवासी,देसाराम मीणा वह फुटेला ग्राम के ग्राम वासी मौजूद रहे!