जिला कलेक्टर के नेतृत्व में अधिकारी, कर्मचारियों ने रौपे पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाकर देखभाल की जिम्मेदारी लें : जिला कलेक्टर

Jul 15, 2024 - 17:29
 0
जिला कलेक्टर  के नेतृत्व में अधिकारी, कर्मचारियों ने रौपे पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाकर देखभाल की जिम्मेदारी लें : जिला कलेक्टर

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आज बानसूर ब्लॉक में 8 हजार 255 पौधे लगाए 

कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)

15 जुलाई - मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिला  कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के नेतृत्व में मगंलवार को बानसूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेकड़ी तथा बामनवास के परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें बानसूर उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह, विकास अधिकारी महेंद्र सैनी, एसीबीईओ रामचंद्र मीणा  सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारियों  ने पौधारोपण कर देखभाल की जिम्मेदारी ली।
इस दौरान जिला  कलेक्टर ने का पौधा लगाकर अभियान की शुरूआत की तथा सभी अधिकारियों को मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी बच्चों के समान दो-तीन साल तक देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि पौधे पशु, पक्षियों सबके जीवन का आधार है यह न सिर्फ ऑक्सीजन प्रदान करते है बल्कि उनको शरण, छाया व भोजन भी प्रदान करते है। इस दौरान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आज बानसूर ब्लॉक में 8 हजार 255 पौधे लगाए गए। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण एवं तापाघात की भयानक स्थिति से अवगत कराते हुए पृथ्वी पर जीवधारियों के अस्तित्व के लिए पेड़ लगाने का आव्हान किया। उन्होंने पौधरोपण की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत मे प्रतिदिन 7 मौतें वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं, इसलिए हमें शुद्ध वातावरण के लिए पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा करने में अहम योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल प्रदान किया है, इसे आगामी पीढ़ी तक संजोने के लिए प्रतिवर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी होगी। उन्होंने अधिक ऑक्सीजन देने वाले एवं स्थानीय वातावरण के अनुकूल पौधे लगाते हुए सभी कार्मिकों को प्रतिसप्ताह देखभाल करने का भी आहृवान किया। उन्होंने  लगाये गये पौधों की जिम्मेदारी तय करते हुए देखभाल करने एवं बरसात के बाद नियमित पानी देने के निर्देश दिए।
जिला  कलेक्टर ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले के प्रत्येक नागरिक से एक पेड़ प्रकृति के नाम अवश्य लगाने, पेड़ अपने पूर्वजों की स्मृति में प्रकृति की गोद में अवश्य दान करने, इस पेड़ को वृक्ष बनाकर प्रकृति का ऋण अवश्य चुकाकर उऋण होने, हरित राजस्थान के संकल्प में सहभागी बनने की अपील की है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................