कुत्तों ने घायल किया चीतल का बच्चा: वन विभाग सरिस्का टीम ने रेसक्यू कर जंगल मे छोड़ा
वन विभाग सरिस्का क्षेत्र अधिनियम तालवृक्ष रेंज के अधिकारी और कर्मचारियों को सूचना मिली की ग्राम गढ़ी मां मोड क्षेत्र अंतर्गत एक चीतल का बच्चा एक खेत में कुत्तों ने घायल कर दिया था सूचना प्राप्त होते ही ताल वृक्ष रेंज की टीम वहां पहुंची और सफलतापूर्वक उसे पड़कर प्राथमिक चिकित्सा उपचार के लिए नारायणपुर ले गए बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा चीतल घायल होने के बावजूद भी चहल कदमी और भाग दौड़ कर रहा था टीम ने अपने अथक प्रयास से उसे पकडा आसपास के बड़े बुजुर्ग माता बहने युवा साथी बाल गोपाल वन विभाग के इस कार्य को बहुत ही अच्छा और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अच्छा कार्य बता रहे थे इस टीम में घासीलाल मीणा ग्यारसी लाल गुर्जर तथा रामजीलाल जाट इत्यादि मौजूद रहे
- भारत कुमार शर्मा