शिक्षक ने सेवानिवृत्ति पर स्कूल को एक लाख रुपए की मदद भेंट

Oct 2, 2020 - 02:41
 0
शिक्षक ने सेवानिवृत्ति पर स्कूल को एक लाख रुपए की मदद भेंट

अलवर, राजस्थान

खैरथल के समीपवर्ती कस्बे हरसौली के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा सेवानिवृत्ति पर स्कूल को एक लाख रुपए की नकद मदद का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
संस्था प्रधान राजकुमार सोनी ने बताया कि खैरथल निवासी शिक्षक देवेन्द्र कुमार वासु ने खुद के विदाई समारोह में स्कूल में विकास कार्यों के लिए एक लाख रुपए नकद मदद कर बहुत सराहनीय कार्य किया।
इस स्कूल में पूर्व सैनिक शिक्षक कर्ण सिंह गुर्जर की प्रेरणा और प्रयासों से भामाशाहों के आगे आने के साथ यह पहला अवसर है जब सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक ने इतनी बड़ी राशि भेंट की हैं।
इस अवसर पर इस विद्यालय को दो दिन पूर्व ही दो लाख रुपए की मदद करने वाले भामाशाह चन्द्रभान नाहर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या अंकिता, रामावतार बारेठ, मनमोहन सहित गणमान्य लोगों एवं स्टाफ ने सेवानिवृत्त शिक्षक देवेन्द्र कुमार वासु का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर भावभीनी बिदाई दी।
गौरतलब है कि पूर्व सैनिक शिक्षक कर्ण सिंह गुर्जर ने अपने पिछले विद्यालय गांव वल्लभग्राम में भी भामाशाहों और स्टाफ से करीब सवा करोड़ रुपए का सहयोग दिलाया था।

  • संवाददाता श्याम नूरनगर की विशेष रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow