अजमीढ़ मंदिर के बाद अब बनेगा महाराजा अजमीढ़ विश्वविद्यालय
उदयपुरवाटी / बुगाला (सुमेर सिंह राव)
मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरूष महाराजा अजमीढ़ देव के जीणमाता के पास मंदिर बनाए जाने के बाद अब राजधानी दिल्ली एनसीआर में महाराजा अजमीढ़ विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। डॉ प्रकाश सोनी रत्न व झुंझुनूं के सांवरमल डांवर ने बताया कि इसके लिए हाल ही में देश भर के समाज बंधुओं की मीटिंग दिल्ली के सफदरजंग स्थित क्लब में हुई।अध्यक्षता स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ जतिन सोनी ने की।आदित्य बिड़ला ग्रुप के उपाध्यक्ष विनोद के वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर परिकल्पना करने वाले वैद्य सत्यप्रकाश आर्य ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है परंतु उन्हें उचित मार्गदर्शन व सहयोग नहीं मिलने से निखर नहीं पाती हैं। इसके लिए दिल्ली या आसपास महाराजा अजमीढ़ विश्वविद्यालय की नितांत आवश्यकता है।कार्यक्रम में झुंझुनूं निवासी व छत्तीसगढ़ प्रवासी सतीश सोनी, धौलपुर से बलबीर सिंह, म.प्र. से संगीता सोनी, महाराष्ट्र के पुणे से अंकित सोनी, लातूर से विजय सहदेव, कर्जत से सुनील व नन्दिनी सोनी, पटना से रूपेश सोनी नरनोली नोएडा, दिल्ली से दीनदयाल कड़ेल, महेश वर्मा, राजेश डांवर, राधेश्याम जोड़ा, योगेश सोनी, राजेश किंकाण, श्री निवास सेढा, सुभाष बंसल वर्मा, हरियाणा से मनबीर लांबा, दिनेश कुमार कड़वल के अलावा यूपी, गुजरात व पंजाब से भी समाज बंधुओं की उपस्थिति रही।संचालन डॉ प्रकाश रत्न ने किया।