गुरु पूर्णिमा : पूजन-अर्चन कर किया गुरुओं का सम्मान, मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान व भण्डारा
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) आषाढ़ के माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा पर पर अपने गुरु का पूजन कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है। रविवार को श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुदेव महाराज की पूजा अर्चना करने के साथ- साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पादित कराए। नारायणपुर के प्राचीन बाबा पीरसंज्यानाथजी महाराज मन्दिर आसण धाम में महंत विवेकनाथ महाराज के सानिध्य में प्रातः काल से ही महिलाओं द्वारा भजन सत्संग किये गए एवं दोपहर 12 बजे आरती के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अवसर पर भक्तों ने पंगत पर प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर महंत विवेकनाथ महाराज, गौशाला कोषाध्यक्ष महेश कुमार सैनी, विकास चौधरी, विक्रम गुर्जर, पवन सैन, ब्रह्मदत्त गॉड, अर्जुन लाल यादव, अशोक भंडारी, कालूराम सैनी, ठेकेदार कैलाश यादव, रेवड़राम यादव, उपसरपंच आकाश अग्रवाल, हनुमान हलवाई, बनवारी लाल सहित बड़ी संख्या में भक्त एवं ग्रामीण मौजूद थे।