ग्राम मैथनी की पोखर में सैकड़ो मछलियां मरने व बदबू से आमजन परेशान,बारिश के मौसम के चलते बीमारियां फैलने का है अंदेशा 

Jul 21, 2024 - 20:19
Jul 22, 2024 - 07:43
 0
ग्राम मैथनी की पोखर में सैकड़ो मछलियां मरने व बदबू से आमजन परेशान,बारिश के मौसम के चलते बीमारियां फैलने का है अंदेशा 
ग्राम मैथनी की पोखर में सैकड़ो मछलियां मरने व बदबू से आमजन परेशान,बारिश के मौसम के चलते बीमारियां फैलने का है अंदेशा 

कठूमर (अशोक भारद्वाज):- उपखंड क्षेत्र के ग्राम मैथनी में दो-तीन दिनों से ग्रामीणों का रहना दुश्वार हो रहा है, पोखर में मरी सैकड़ो मछलियों की बदबू के  चलते लोग अपने घरों से पलायन करने लगे हैं। और जंगलों में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, गोपाल गुर्जर, समुन्दर शर्मा एडवोकेट आदि ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात कारणों से पोखर में मछलियां मर गई है। मरी हुई मछलियों में भयंकर कीड़े पड़ रहे हैं । और चारों ओर भयंकर बदबू फैली हुई है जिसके चलते ग्रामीणों का रहना दुश्वार हो रहा है अपने मुंह पर कपड़ा रखकर अपने रोजमर्रा के कार्य करने पड़ रहे हैं ।

 सरपंच द्वारा ग्रामसेवक व अन्य अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन फिलहाल स्थाई समाधान नहीं होने के चलते ग्रामीण परेशान है, और अंदेशा है बारिश का मौसम होने के चलते गांव सहित आसपास में बीमारियां फैल सकती हैं जिसको लेकर और प्रशासन से मरी हुई मछलियों की बदबू से मुक्ति दिलाने की मांग की है। इधर उपखंड अधिकारी सुखराम पिण्डेल ने बताया कि मामला रविवार की देर शाम संज्ञान में आया है कल टीम भेजकर व जांच करा उचित समाधान कराया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान