अतिक्रमियों में मचा हड़कंप, नगरपालिका क्षेत्र में फिर से चला पीला पंजा
वैर , भरतपुर(कोश्लेन्द्र दतात्रेय)
नगरपालिका क्षेत्र को सुन्दर एवं सुसज्जित बनाए जाने के लिए दृढ़ संकल्पित अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर ने भुसावर दरवाजा, पंचायत समिति चौराहा, विश्राम भवन के पास,कुम्हेर दरवाजा पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया । एवं पंचायत समिति के सामने अतिक्रमियों को चिन्हित कर उनसे अपील करते हुए कहा कि अपने अतिक्रमणों को जल्द से जल्द हटा लें नहीं तो नगरपालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर ने बताया कि सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण खोखा, टीनशैड, छप्पर आदि डालकर लोगों ने दुकान खोल कर सरकारी सम्पत्ति पर अतिक्रमण कर रखे थे। जिनको हटाने की कार्यवाही पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में की गई। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वहीं सड़कों पर फल,चाट पकौड़ी की ठेलों को भी हटा दिया गया।इस कार्यवाही में तहसीलदार महेश चंद शर्मा, थानाधिकारी जनक सिंह गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता नगरपालिका कृष्ण कुमार , परसराम धाकड़, उपेन्द्र गौड़,पवन चौधरी, राजेंद्र मीणा, जीतन गुर्जर, कौशल वर्मा, सुनील चौधरी, अशोक धाकड़, निहाल सिंह मीणा मौजूद रहे।