कारगिल विजय दिवस पर द बोहराज ग्लोबल स्कूल मे सैनिकों का सम्मान कर वीर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस पर युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया, विद्यालय निदेशक विनय बोहरा ने इस दौरान माँ भारती की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर वीर शहीद सैनिकों के बलिदान को सादर नमन करते हुए पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें देश की सीमाओं की सुरक्षा में शहीद हुए जांबाज रत्नों के अदम्य साहस, वीरता व बलिदान की याद दिलाता है, इस दिन हम सभी भारत की अखंडता को बरकरार रखने का संकल्प लें, यही कारगिल के युद्ध में शहीद हुएअमर वीर सैनिक सपूतों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द बोहराज् ग्लोबल स्कूल के प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी विद्यालय के बच्चों व विद्यालय स्टाफ द्वारा द्वारा वर्तमान मे सेवारत भारतीय सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर उनका माला साफा पहनकर सम्मान किया गया|
विद्यालय के संरक्षक गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कारगिल विजय दिवस पर विद्यालय मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम में भाग लेने वाले भारतीय सैनिको व देश की रक्षा करते हुए वीर शहीदों की वीरांगनाओं सहित उनके परिवारों का सम्मान करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार जो सैनिक भारतीय सशस्त्र बलों मैं अपनी सेवाएं देकर वर्तमान में सेवा निवृत्ति है या सेवाएं दे रहे हैं। उन सभी का सम्मान करना प्रत्येक भारतवासी के साथ आप हम सब का दायित्व बनता है इस अद्वितीय पहल का उद्देश्य उन वीर सैनिकों केपरिवारों के प्रति हमारा सम्मान प्रकट करना था, जिनके सदस्य देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इन वीर सैनिक सहितउनकेसम्मानित परिवारों को विद्यालय बुलाकर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत सत्कार किया गया और उनके देश की रक्षा के लिए दिए गए योगदान को सराहा गया। इस दौरान वर्तमान मे सेवारत भारतीय सैनिक हेमंत कुमार ,भूतपूर्व सैनिक अमृत सिंह , राजेंद्र सिंह ने विद्यालय मे छात्रों को करगिल युद्ध के बारे में अपने अनुभव से अवगत कराकर छात्रों को कारगिल युद्ध की याद ताजा कर सैनिकों के जीवन की दिनचर्या कार्यों के साथ देश की रक्षा करते हुएबलिदान देने वाले सैनिकों की आंखों देखी घटना से अवगत कराया, इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा, सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी, प्रिंसिपल ओपी नागर पुनीत पांडेय राजेश सिंह, कॉर्डिनेटर श्वेता नेगी, विषय विभाग अध्यक्ष मोहन अवस्थी, अवनीश गिरवर, मनोज, सहित मेहंदीपुर बालाजी, मंडावर, महुवा विद्यालयों के प्रधानाचार्य स्टाफ छात्र छात्राएं सहित गणमान्य नागरिकउपस्थित रहे।