कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आमजन को किया जागरूक

Aug 1, 2024 - 20:25
 0
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आमजन को किया जागरूक

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक प्रवेश दिलाने हेतु आमजन को जागरूक किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की ओर से शहर के इमाम चौक स्थित सब्जी मंडी चौक में जागरूकता शिविर आयोजित कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यालय में प्रवेश हेतु आमजन को प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक आमना बानो ने आमजन को बताया की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय शहर के कच्ची फाटक के पास, गांगवा रोड़ पर स्थित है। जिसमें प्रवेश हेतु एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल अथवा जिन बालिका के माता पिता या दोनो में से कोई एक ना हो तो उसे प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जाती है। प्रत्येक छात्रा का बैंक खाता खुलवाकर प्रतिमाह 200 रुपए छात्रवृत्ति सरकार द्वारा उनके खाते में जमा करवाई जाती है। बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यालय में खेल मैदान एवं इंडोर गेम सुविधा बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, खो खो, कैरम, शतरंज आदि खेलों का आयोजन भी किया जाता है, साथ ही किशोरी बाल मेला का प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अब्दुल गफ्फार ने जानकारी देते हुए बताया की 110 बालिकाओं का लक्ष्य है जिसमें से 76 बालिकाएं अभी शिक्षा ग्रहण कर रही है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अब्दुल रऊफ ने कहा की हर वर्ग को शिक्षा का अधिकार है, मध्यम व गरीब वर्ग की कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रहे इस हेतु सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के तहत निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है जिसका जरूरतमंद को लाभ लेना चाहिए। इस दौरान समाजसेवी अनवर अली गहलोत, समाजसेवी हाजी शहादत अली चौहान, पुष्पा चौधरी, विजयलक्ष्मी, समीना परवीन, परमेश्वरी, परवीन, मुन्नी देवी, लाडो बेगम, रुकसाना बेगम, जैनब बानो सहित अन्य उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................