सामूहिक कार्य बहिष्कार को लेकर सी एच ओ ने सौंपा ज्ञापन

Aug 3, 2024 - 17:41
 0
सामूहिक कार्य बहिष्कार को लेकर सी एच ओ ने सौंपा ज्ञापन

उदयपुर (मुकेश मेनारिया)
पिछले लंबे समय से उदयपुर जिले विभिन्न ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की इंसेंटिव एवं मासिक मानदेय में 5 प्रतिशत वार्षिक अभिवृद्धि सहित कई मांगे पूरी नहीं होने के अपने-अपने ब्लॉक स्तर पर सामूहिक कार्य बहिष्कार को लेकर शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गए। सीएचओ एसोसिएशन  वल्लभनगर ब्लॉक  अध्यक्ष नरेश सरगरा ने बताया की वल्लभनगर  ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप लोहार को  ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि  पिछले एक वर्ष से उक्त कर्मी को का इंसेंटिव नहीं दिया गया और न ही मासिक मानदेय में वार्षिक 5% अभिवृद्धि भी नहीं की गई। जिसको लेकर के जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा विरोध दबे पांव जारी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उक्त स्थिति सुधार हेतु जिला कलेक्टर उदयपुर , सीएमएचओ उदयपुर सहित विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया गया लेकिन स्थिति जस की तस है । शुक्रवार को ज्ञापन के माध्यम से सोमवार 5 अगस्त से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सामूहिक तौर पर कार्य बहिष्कार  कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर कार्यालय पर उपस्थिति देने   एवम धरना प्रदर्शन के संबंध में ज्ञापन  से अवगत कराया गया। इस दौरान नर्सेज ज़िला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया, सीएचओ  जयंत डांगी, नरेश सरगरा, बाबूलाल, निधि चोबिसा, ममता मीणा, पारस जाट, प्रकाश जावद, गायत्री टांक सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................