कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा पर एकदिवसीय आजीविका उन्नयन प्रशिक्षण का आयोजन
रामगढ़ , अलवर (राधेश्याम गेरा)
कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा द्वारा आदिवासी उप-योजना अंतर्गत एकदिवसीय आजीविका उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित आदिवासी महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर सिलाई मशीन प्रदान की गई ताकि वह खेती, पशुपालन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से परिवार की आय में वृद्धि में सहयोग कर सके। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. श्रवण सिंह यादव ने कृषि में महिलाओं की भागीदारी तथा परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में योगदान पर चर्चा की।
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने आदिवासी उप-योजना के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस योजना के नोडल अधिकारी डॉ. विकास आर्य ने बताया कि यह योजना आदिवासी समुदाय के चहुमुखी विकास के लिए शुरू की गई है तथा इसमें कृषि, बागवानी, पशुपालन सहित रोजगार उन्नयन की सभी गतिविधियां जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले फसलों और सब्जियों के बीज, बकरी, मुर्गी पालन, जैविक खेती, पोषण वाटिका आदि का समावेश किया गया है। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. सुमन खंडेलवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों, महिलाओ और परिवार के पोषण सुरक्षा के लिए फसलों के जैव संवर्धित किस्म के अनाज के साथ साथ फल एवं पत्तेदार सब्जियों को शामिल करने की सलाह दिया। केंद्र से डॉ. हंसराम माली, डॉ. पूनम एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे एवं आये हुए सभी कृषक एवं महिला कृषकों को फलदार पौधे प्रदान किए गए।