प्रकृति ही हमारी सच्ची मित्र प्रकृति का हम सभी को सम्मान करना चाहिए -- हिमांशु शर्मा
अलवर, रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज)
किशन कुंड विकास समिति की ओर से आज मित्रता दिवस के अवसर पर वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया गया मित्रता दिवस । किशन कुंड विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि प्रकृति एवं पर्यावरण ही हमारी सच्ची मित्र हैl और हम सभी को प्रकृति का सम्मान एवं रक्षा करना चाहिए।
आज समिति के पदाधिकारी ने किशन कुंड पर सैकड़ो वर्ष पुराने वृक्षो को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया क्योंकि पेड़ ही हमें 100% शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैंl और कोरोना काल में ही लाखों लोगों का जीवन बचाया था l पेड़ ही हमें फल,फूल और और शुद्ध वायु प्रदान करते हैंl इसलिए हम सभी के जीवन में प्रकृति का बहुत अत्यधिक महत्व हैlहम सभी को प्रकृति के साथ सच्ची मित्रता निभानी चाहिए l
इस अवसर पर किशन कुंड विकास समिति के पदाधिकारी ने एक दूसरे से मिलकर सभी को मित्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, के जी गुप्ता, कैलाशचंद शर्मा, गौरव अरोड़ा, प्रवेश जैन,भूपेश पवार, श्याम सुंदर शर्मा,भास्मिता वशिष्ठ, डॉ अभिनव मेठी, अतुल नाथ योगी, डॉक्टर दिलीप सौगत, कालू भाई, ओम प्रकाश अरोड़ा, अशोक गुप्ता, महेंद्र प्रजापत, अमित छोकर, बबली भाई सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे l