सोंख देहात के गांव नगला आशा में नहीं आते हैं सफाई कर्मचारी: ग्रामीणों में बीमारी फैलने का भय
गोवर्धन (उत्तरप्रदेश/ भारत कुमार शर्मा/ युवराज डॉक्टर) गोवर्धन तहसील अंतर्गत सोंख देहात गांव नगला आशा में नहीं आते सफाई कर्मचारी करते हैं मनमानी ग्रामीणों ने कई बार शिकायत डीपीआरओ से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों में बीमारी फैलने का डर है बरसात के मौसम में नाली गंदगी से भरी हुई है मच्छर पैदा हो चुके हैं प्रशासन का इधर कोई ध्यान नहीं है सफाई कर्मचारी से गोविंद सिंह आदि ग्रामीण ने कहा तो उन सफाई कर्मचारि के पति ने कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते मेरी उच्च अधिकारियों से पहुँच है जिसमें एक सोंख से बाल्मीकि लड़के को ₹300 के हिसाब से कई महीने में एक दिन लाता है तब वाल्मीकि लड़के से पूछा गया तो वह कुछ नहीं बता पाया सफाई कर्मी के पति ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों को धमकाया फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी
- कैमरा पर्सन जीएस भावना