पुलिस ने दी बालिका विद्यालय की बच्चियों को यातायात नियमों की जानकारी, साइबर अपराध से बचाव के लिए किया जागरूक
तखतगढ़ , पाली
तखतगढ़ थाना टीम ने बुधवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में साइबर क्राइम से जुड़ा आवश्यक जानकारी के साथ सचेत रहने के टिप्स बालिकाओं को साइबर अपराध से बचने के उपाय, गुड़ टंच बैंड टंच की जानकारी यातायात नियम को विस्तार पूर्वक बताकर नियमों का पालन करने की बात कही ।
दुपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगाने, वाहन कों सीमित गति से चलाने, बाइक पर तीन सवारी ना बैठाने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, आवश्यक दस्तावेज हमेशा साथ रखने परिवार के सदस्यों को जानकारी देने को बताया। ताकि आकस्मिक सड़क हादसे से बचा जा सके।
छोटे बच्चों एवं विधार्थियों को मोबाइल फोन का उपयोग केवल अत्यंत आवश्यक हो तभी करने, फेसबुक , व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि मोबाइल एप से किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करने तथा अपने परिवार के विषय में जानकारी साझा ना करने को बताया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर, तखतगढ़ पुलिस थाना एएसआई रघुवीर सिंह, हेड कांस्टेबल पदमाराम, तेग बहादुर , बालिकाओं मौजूद रहीं।
- बरकत खां की रिपोर्ट