RSRDC और PWD के इंजीनियरों में विवाद: पीडब्ल्यूडी के एईएन से गाली-गलौज कर हाथापाई
बयाना ,भरतपुर (कोश्लेन्द्र दतात्रेय)
बयाना के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में तैनात एईएन दीपक जाटव के साथ आरएसआरडीसी के इंजीनियरों द्वारा गाली गलौज कर हाथापाई करने का मामला सामने आया है। पीडब्ल्यूडी बयाना के एईएन दीपक जाटव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे वह रेस्ट हाउस के मीटिंग हॉल में बैठे हुए थे, तभी आरएसआरडीसी के एईएन फूलेंद्र सिंह व अनिरुद्ध सिंह, ठेकेदार नेकराम गुर्जर, जघीना गांव निवासी अजीत सिंह व अभिषेक आए। आते ही सभी ने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम एक्सईएन की बात क्यों नहीं मानते हो। हथियार दिखाकर धमकाया। इसके बाद उन्हें जबरन खींचकर अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद जेईएन रामावतार गुर्जर और रेस्ट हाउस कर्मचारियों ने उन्हें छुड़ाया। एईएन दीपक जाटव ने बताया कि इससे पहले दिन में आरोपियों ने उन्हें फोन पर धमकी भी दी थी और इसके बाद पूरे दिन उनका पीछा भी किया। कोतवाली थाना इंचार्ज बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि इंजीनियरों के आपसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच सीओ साहब को सौंपी गई है।