अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल एवं भिवाड़ी ने अति-वृष्टि से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा
खैरथल-तिजारा 12 अगस्त। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार अतिवृष्टि के चलते जिले भर में पूरा प्रशाशन फील्ड पर मौजूद रहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल सुरेंद्र सिंह यादव एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार ने मुंडावर, कोटकासिम, तिजारा में अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल ने मुंडावर स्थित सोडावास, ततारपुर सहित विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने साबी नदी पर स्थित पुल तथा साबी नदी में पानी की आवक का निरीक्षण किया। उन्होंने सोडावास क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए जलभराव, सड़क क्षतिग्रस्त स्थानों का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी ने भी तिजारा व कोटकासिम स्थित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने तिजारा के गांव लपाला में क्षतिग्रस्त मकान का मौका मुआयना किया इसके साथ ही तिजारा स्थित कृषि उपज मंडी के जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सूरजमुखी बांध सरहेटा का निरीक्षण किया तथा सावधानी साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटकासिम स्थित बुढीबावल, चौकी सहित विभिन्न गांव का निरीक्षण किया। विभिन्न उपखंड क्षेत्रों में तैनात तहसीलदारों ने जल भराव के स्थान व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकान व ढांचों की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, तहसीलदार कोटकासिम, तहसीलदार मुंडावर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- देवराज मीणा