मदरसे में शान से फहराया तिरंगा, लगाए भारत माता की जय के नारे

तखतगढ़ कस्बे मदरसे शिक्षा परिषद् की तरफ से सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी एडवाइजरी के बाद आज 15 अगस्त को तखतगढ़ क्षेत्र के सभी मदरसों में आजादी के मतवालों को याद करते समारोह आयाेजित किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुमेरपुर तखतगढ़ के सभी मदरसों में पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उसके बाद राष्ट्रगान हुआ।
इस दौरान मदरसे में भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए। बता दें कि इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के समाज लोग भी मदरसों में पहुंचे और स्वतंत्रता दिवस के झंडारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस मौके पर सदर दिन मोहम्मद सिलावट, फतेह मोहम्मद, कालू खां सिलावट, शकील खा लौहर, जमाल खां, सलीम खान नियागर, खुर्शीद कुरैशी, सदीक खा, सत्तार खां, अन्य गण मौजूद रहे|
- बरकत खान






