केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा योजना गोविंदगढ़ क्षेत्र में नहीं आई नजर , आमजन तक नहीं पहुंच पाया संदेश
गोविंदगढ़, अलवर
केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा था जिसमें प्रशासन के के अलावा भाजपा के मंडल के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था लेकिन गोविंदगढ़ क्षेत्र में मंडल के द्वारा क्षेत्र मे लगी हुई महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं सजावट नहीं की गई इसके अतिरिक्त आज 15 अगस्त को भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण तक नही किया गया।
वहीं केंद्र सरकार व राज्य सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुख्य बाजार में इस अभियान को लेकर आमजन में जागरूकता देखने को नहीं मिली और बाजार में दुकानों के ऊपर तिरंगे नजर नहीं आए वहीं प्रशासन के द्वारा इस और कोई सजगता नहीं दिखाई गई। प्रशासन के द्वारा 11 अगस्त से 14 अगस्त तक लगातार विभिन्न अभियानों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम किए गए थे । लेकिन आज 15 अगस्त को बाजारों में एक -दो दुकानों का छोड़कर कहीं भी तिरंगा लगे हुए नजर नहीं आए।
उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त निजी विद्यालयों की सहभागिता भी देखने को नहीं मिली। केवल 2-3 निजी विद्यालय के विद्यार्थी ही वहां पर पहुंचे। जहां प्रशासन एवं सरकार युवाओं को स्वतंत्रता दिवस के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और देश की आजादी के बारे में संदेश देना चाह रही है वहीं इस प्रकार की लापरवाही गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में देखने को मिली है।
स्टेज पर नजर आई खाली कुर्सियां- कार्यक्रम में स्टेज पर खाली कुर्सियां नजर आ रही थी । ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी वहां मौजूद नहीं नजर आए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की लापरवाही यहां पर साफ नजर आ रही थी वहीं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी कार्यक्रम के बीच में ही वहां से निकल लिए। जहां भाजपा की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लगातार स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने में लगी हुई है वहां यहां भाजपा मंडल इसे महज खाना पूर्ति करता हुआ नजर आया।