स्वतंत्रता दिवस पर तहसीलदार रमेश खटाणा ने किया ध्वजारोहण ,बारिश के कारण बदलना पड़ा कार्यक्रम स्थल

Aug 15, 2024 - 17:47
 0
स्वतंत्रता दिवस पर तहसीलदार रमेश खटाणा ने किया ध्वजारोहण ,बारिश के कारण बदलना पड़ा कार्यक्रम स्थल

गोविन्दगढ़, अलवर

गोविन्दगढ़ कस्बे में 15 अगस्त पर उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया है। समारोह की शुरूआत से पहले रात मे हल्की बारिश  हो गई। जिससे कार्यक्रम स्थल में पानी भी भर गया है। 

तो विद्यालय परिसर में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण तहसीलदार रमेश खटाना द्वारा करने के साथ कार्यक्रम की शुरु हुआ। इस समाराेह में ब्लॉक के 21 कर्मचारियों एवं विधार्थियो  का सम्मान किया गया।  जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य किए ओर ब्लॉक में अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 

कार्यक्रम में तहसीलदार रमेश खटाणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गोपाल चौधरी ,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मेठी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए छात्र-छात्राओं सहित ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी।

गोविन्दगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल आज मनाया गया है - Dainik Bhaskar

पंचायत समिति गोविंदगढ़ में प्रधान रसनम गोपाल चौधरी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं नगर पालिका परिसर में नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला अजय मेठी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उपखंड एवं तहसील परिसर में तहसीलदार रमेश खटाना के द्वारा ध्वजारोहण किया गया

थाना परिसर में थानाधिकारी मुकेश मीणा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा गांधी पार्क परिसर में ध्वजारोहण किया गया।

स्टेज पर नजर आई खाली कुर्सियां

कार्यक्रम में स्टेज पर खाली कुर्सियां नजर आ रही थी । ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी वहां मौजूद नहीं नजर आए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की लापरवाही यहां पर साफ नजर आ रही थी वहीं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी कार्यक्रम के बीच में ही वहां से निकल लिए। जहां भाजपा की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लगातार स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने में लगी हुई है वहां यहां भाजपा मंडल इसे महज खाना पूर्ति करता हुआ नजर आया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................