बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर जनाक्रोश रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा

Aug 16, 2024 - 23:07
 0
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर जनाक्रोश रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा

तिजारा (मुकेश शर्मा)

तिजारा मे बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली। इस जन आक्रोश रैली को सर्व समाज, व्यापारियों, मंदिर कमेटी समेत अनेक संगठनों ने समर्थन का ऐलान किया है। हनुमान बग़ीची मंदिर से विशाल रैली निकाली गई है।ये रैली बाजार होते हुए शहीद स्मारक पर हनुमान चालीसा के पाठ किया और बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर हर तरफ भगवा ही नजर आ रहा है। रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर आक्रोश जताया। आक्रोश रैली में भाग ले रहे लोगों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।

बता दें कि हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ यह ऐसी पहली पहली रैली है, जिसमें सभी संगठनों का भी समर्थन है। हिंदूवादी संगठनों और व्यापारी नेताओं का कहना है कि सरकार से बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसमें हस्तक्षेप करने की मांग के साथ ही हिंदुओं की सुरक्षा अथवा उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने की मांग है। इस मौक़े पर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े नेताओं औऱ व्यापारियों ने राष्ट्रपति के  नाम जर्ये उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार को एक ज्ञापन भी दिया है। जिसमें इस पूरे घटनाक्रम पर ध्यान देने व हिन्दुओं क़े रक्षा की मांग उठाई गई है।इस अवसर पर नरोत्तम सोनी, रामौतार सैनी, गुलशन गुप्ता, देशपाल यादव, बने सिंह भिदुडी, रामेश्वर सैनी, जयप्रकाश यादव, रतिराम यादव, पृथ्वी सिंह, जस्सू महाराज, डब्बू जैन, राकेश डाटा, नरेश शर्मा,विरेन्द्र सिंह, विवेक शर्मा, कमल गुर्जर, यशपाल आचार्य, महर्षि सैनी, राजेश कुमार, अनिल बंसल पार्षद,अनिल गुप्ता,  विक्रम सिंह गुर्जर , कंवर सिंह चौधरी, जयसिंह, संजय सैनी, कुलदीप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................