द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित: नवनियुक्त कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र, विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास किया

अतिथियों ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र

Sep 17, 2024 - 18:46
 0
द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित: नवनियुक्त कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र, विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास किया

खैरथल-तिजारा, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य मेें मंगलवार को जयपुर में द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडे की शुरूआत, मॉं वाउचर और नमस्ते योजना का शुभारम्भ, नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपने और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करने के साथ-साथ पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और आवास स्वीकृति पत्र सौंपे गए। इसी क्रम में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और आवास स्वीकृति पत्र तथा नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंप गए।

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम कुसुम सी योजना माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कृषकों के कल्याण के लिए लाई गई है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान भाइयों के लिए दिन के समय बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रही है कि किसानों को बिजली के उपलब्धता दिन के समय उपलब्ध हो जिससे हमारे किसान कर्मचारियों की तरह 10 से 5 बजे तक खेती-किसानी कर सकें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्य किसानों को भी इस योजना का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े जिला स्तरीय आयोजन में जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी कोटकासिम सुभाष यादव द्वारा पीएम आवास योजना के 20 लाभार्थियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और 20 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे गए तथा जिले भर में पीएम आवास के तहत 485 आवास स्वीकृत किए गए। इसके साथ ही लाभार्थियों को आवास योजना की चाबी, श्रीफल, मिठाई और पौधे भी भेंट किए गए। इस दौरान 49 नवनियुक्त सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं उपहार किट देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खैरथल-तिजारा में 220 केवी जीएसएस करोली, उप स्वास्थ्य केंद्र आकोली, मौसमपुर, नौरंगाबाद, बंधडा, गादली, ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया तथा नवसृजित ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य नाखनौल,पशुचिकित्सा उपेन्द्र के भवन का नवनिर्माण, पशुचिकित्सा उपेन्द्र के भवन का नवनिर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र सिरोली कलां का निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केन्द्र खोहरा का निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केन्द्र रामबास झोपडी का निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केन्द्र सरकनपुर का निर्माण कार्य,उप स्वास्थ्य केन्द्र सिहाली खुर्द का निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केन्द्र नंगली ओझा का निर्माण कार्यों का लोकार्पण/उद्घाटन किया गया।

गृह प्रवेश समारोह हुए आयोजित  - ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जिलेभर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास पूर्ण करवाने वाले लाभार्थियों का मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश समारोह आयोजित कराए गए।  कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला कलेक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी कोटकासिम सुभाष यादव, सीएमएचओ अरविंद गेट, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भूरी सिंह, सीडीपीओ बीना गुप्ता ,नगर परिषद के पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................