एससी एसटी के बंद को लेकर व्यापारी असमंजस में,प्रशासन - व्यापारी वर्ग की मीटिंग का आयोजन
लक्ष्मणगढ (अलवर) कमलेश जैन
राजस्थान में 21 अगस्त बंद को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यापारी वर्ग की मीटिंग का आयोजन कस्बे में स्थित पुलिस चौकी में किया गया। आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के विरोध को लेकर एसटी एससी ने बुधवार को भारत बंद की पेशकश की है। मिली जानकारी के अनुसार भारत बंद को लेकर गृह विभाग ने सभी एसपी को निर्देश जारी किए हैं। व्यावसायिक संगठनों को बंद नहीं करने के लिए कहा गया है और साथ ही बंद की स्थिति में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।
कस्बे के व्यापारियों में इस बंद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है । व्यापारियों का कहना है कि एक ओर शांति बंद की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ असमंजस की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों में व्यापारी वर्ग का कोई भी लेना देना नहीं है ।
व्यापारी लक्ष्मण साहू का कहना था कि समर्थन नहीं करते क्योंकि एक दिन बंद होने से नुकसान होता है। व्यापार मंडल भी बंद करें या न करें को लेकर असमंजस में है। किसी भी कारण से अपनी दुकान बंद रखनी पड़ी है। इससे हमें नुकसान हुआ है और इससे व्यापार कई दिन तक प्रभावित रहता है। मीटिंग के दौरान व्यापारी वर्ग एक राय नहीं हो सका।
स्थानीय प्रशासन उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह सिनसिनवार व्रत अधिकारी कैलाश जिंदल एस एच ओ श्याम लाल मीणा नायब तहसीलदार मुकेश गोयल प्रशासन लगातार बंद को लेकर मीटिंग कर रहा है ताकि इस दौरान किसी भी तरह की घटना घटित नहीं हो।