पूरे अलवर जिले में पानी के लिए हाहाकार लेकिन नहीं सुन रही सरकार
अलवर,राजस्थान
शहर में आए दिन पानी की समस्या को लेकर कहीं ना कहीं प्रदर्शन होना आम बात हो गई। भीषण गर्मी में पानी की समस्या बड़ा रूप लेती नजर आ रही है। रति का कुआं और आटा वाली गली की महिलाएं एडीएम बीना महावर से मिली उन्होंने कहा कि मोहल्ले में पहले तीन दिन में पानी आता था। वह भी अब बंद हो गया समस्या इतनी बढ़ गई की बेटियों को छुट्टियों में घर तक नहीं बुला पा रहे। और पूजा पाठ करने तक में दिक्कत आ रही है। अधिकांश समय तो पानी का इंतजाम करने में ही निकल जाता है। महिला पुष्पा शर्मा ने बताया बेटा आंध्र प्रदेश गया है घर में पानी लाने वाला कोई नहीं सुबह पानी लाने के लिए बाहर निकली तो बाल्टी के साथ रास्ते में गिर गई जिससे उन्हें चोट आई वहीं महिला रजनी ने बताया कि लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे है जिसके कारण पानी की समस्या आ रही है क्षेत्र में खारा पानी आता है अगर मीठा पानी नहीं तो खारा पानी ही पहुंचवा दें कम से कम कपड़े तो धो लेंगे इस पर एडीएम शहर बीना महावर ने जलदाय विभाग के एसई से बात कर समाधान का आश्वासन दिया। हालांकि जलदाय विभाग की ओर से पानी की समस्या को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया जिसमें प्रतिदिन 8 से 10 शिकायत आ रही है। लेकिन कितनी समस्याओं का समाधान हो रहा है। इसका कोई हिसाब नही ।
- अनिल गुप्ता