रिश्ता करने का बहाना बनाकर रात्रि को रुका ऒर दूसरे दिन सोने के आभूषण लेकर फरार,टहला थाने में मामला दर्ज

गोलाकाबास (अलवर)
राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम गोलाकाबास लखेरा समाज का बनकर लड़कियों के विवाह के लिए लड़का देखने व रिश्ता करने की बात करके सोने के आभूषण चोरी करके ले जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार लखेरा समाज का बनकर लड़कियों के विवाह के लिए लड़का देखने व रिश्ता करने की बात करके सोने के आभूषण चोरी करके ले जाने की घटना की चर्चा सुनकर कस्बे के लोग हतप्रभ हो गए कस्बे के लखेरा मोहल्ला में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति लखेरा समाज का होने तथा खुद के 2 अविवाहित बहिन के लिए रिश्ता करने के लिए कहकर रमेश लखेरा के घर रात्रि को रुका ऒर पड़ोस में ही धर्मेन्द्र कुमार लखेरा के घर सुबह चाय पीकर सोने के आभूषण लेकर अज्ञात आरोपी फरार हो गया इस मामले की सुनीता लखेरा ने टहला थाने में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है
वार्ड 11 की वार्ड पंच सुनीता लखेरा ने बताया कि सोमवार 31 मार्च को एक अनजान व्यक्ति लखेरा समाज का बस्सी के पास का रहने वाला बताते हुए तथा अपनी बहिन का रिश्ता मेरे जेठ रमेश लखेरा के लडके के साथ करने के लिए आना बताकर रात्रि को जेठ रमेश लखेरा के घर भोजन करके सो गया दूसरे दिन मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात-8 बजे करीब मेरे घर चाय का बहाना बनाकर आया ऒर मेरे फ्रिज पर मेरे सोने के आभूषण एक मंगल सूत्र,एक अंगूठी ऒर एक जोड़ी कान के टॉपिस उठाकर ले गया फ्रिज पर आभूषण नहीं मिलने पर आरोपी के बस्सी निवासी होना बताये अनुसार सुनीता लखेरा के पति धर्मेन्द्र कुमार लखेरा ने पीछा किया परन्तु उसका कोई अता पता नहीं चला ।






