रामगढ़ में भारत बंद का असर, व्यापारियों ने स्वयं इच्छा से ही बंद रखी दुकान
एससी-एसटी के आरक्षण के फैसले का रैली निकाल कर किया विरोध
रामगढ़ में व्यापारियों ने स्वयं इच्छा से ही दुकान बंद रख,एससी-एसटी के आरक्षण के फैसले का रैली निकाल कर विरोध किया आरक्षण बंटवारे से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में एससी- एसटी संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर बुधवार को सुबह से ही रामगढ़ कस्बे के बाजार में भारत बंद का असर देखने को मिला । व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया । वही डीएसपी ओम प्रकाश बिश्नोई ने कस्बे के विभिन्न चौराहे पर जगह-जगह भारी पुलिस बल का तैनात किया गया । थानाधिकारी सवाई सिंह ने सुबह भारी पुलिस बल के साथ बाजार में फ्लैग मार्च निकाला लेकिन मंगलवार को थाने पर हुई मीटिंग के बाद व्यापारियों ने सुबह से ही अपनी दुकान बंद रखी । गोविंदगढ़ मोड़ के पास स्थित भाव सिद्ध मंदिर पर 11 बजे एससी एसटी वर्ग के संगठनों की भीड़ इकट्टा हुई जहां पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने सभा को संबोधित किया । उसके पश्चात भारी संख्या में लोगों ने रैली निकालते मुख्य बाजार से होते हुए तहसील रंगमंच पहुंचे जहां पर सभा को संबोधित करते हुए प्रशासन व पुलिस प्रशासन व व्यापारियों को भारत बंद में सहयोग करने पर धन्यवाद दिया । उसके बाद आरक्षण बंटवारे से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम नीतू करोल को ज्ञापन सौपा गया । एससी- एसटी के भारत बंद के सहयोग में किसान आंदोलनकारी नेता वीरेंद्र मोर समर्थन देने के लिए पहुंचे । पूर्व सरपंच महेंद्र जाटव ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने जो आरक्षण बंटवारे संबंधित फैसला दिया है उसका एससी- एसटी समाज के लोग विरोध करते हैं ।
- अमित कुमार भारद्वाज