नोगांवा पूर्णतया से बंद रहे नौगांवा मुबारिकपुर रघुनाथगढ़ पाठा कॉलोनी के बाजार भारत बंद का दिखा असर

उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय को लागू नहीं करने के संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति के नाम नौगांवा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Aug 21, 2024 - 18:08
Aug 21, 2024 - 18:13
 0
नोगांवा पूर्णतया से बंद रहे नौगांवा मुबारिकपुर रघुनाथगढ़ पाठा कॉलोनी के बाजार भारत बंद का दिखा असर

अलवर दिल्ली रोड स्थित कपूर धर्मशाला में  भीम आर्मी व विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता आज सुबह से ही इकट्ठा होने लगे सभी ने इकट्ठा  होकर बाबा साहब को नमन करके उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए  भीम आर्मी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति रामगढ़ व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीयों ने सभा को संबोधित किया  तत्पश्चात कपूर धर्मशाला से चलकर एससी-एसटी आरक्षण के फैसले की नौगांवा कस्बे की मुख्य मार्ग से होते हुए रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम नौगांव तहसीलदार मांगीलाल मीणा को ज्ञापन सोपा,
 मेघवाल विकास समिति के महासचिव गिर्राज प्रसाद ने बताया कि आरक्षण बंटवारे से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में एससी- एसटी संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर आज सुबह से ही नोगांवा कस्बे के बाजार में भारत बंद का असर देखने को मिला

नेतराम लवानिया ने पुलिस प्रशासन व्यापारियों व मीडियाकर्मियों को भारत बंद में सहयोग करने पर धन्यवाद दिया और कहां यदि आरक्षण के साथ केंद्र सरकार छेड़छाड़ करेगी तो मजबूरन एससी-एसटी के लोगों को रोड पर उतरकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी वही नौगांवा एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने भारत बंद के दौरान शांतिपूर्ण रैली निकाल ने पर सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया  इस मौके पर तहसीलदार मांगीलाल मीणा नौगांव एसएचओ भूपेंद्र सिंह नेतराम शेरपुर बुध सिंह फौजी चरण सिंह रोहित अंबेडकर राजू मेघवाल हरि सिंह खेमचंद हवलदार सुरेंद्र रसवाड़ा गिर्राज प्रसाद मुबारिकपुर अशोक रुपबास अनिल निकच चैन सुख खुयडा शिवलाल रघुनाथगढ़ बंसीलाल शेरपुर राजेश खैरालिया राजेश राठी नरेश पाटा राजकुमार शेरपुर दयानंद फांसल रवि कुमार नार्थला बुधराम रघुनाथगढ़ गिर्राज प्रसाद मोहम्मदपुर रवि सांवरिया फतेह सिंह सांवरिया धर्मेंद्र सिंह सांवरिया मनीष सांवरिया आदि मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................