बारां शहर के सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने वालो के विरुद्ध मुस्लिम समाज ने प्रशासन से कठोर कार्यवाही की माँग की
बाराँ (राजस्थान) मुस्लिम समाज के जाकिर पार्षद व शाहिद इक़बाल भाटी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों की मीटिंग अंजुमन मेरीज हॉल में आयोजित की जिसमे 17 जुलाई मोहर्रम के दिन जिस तरह के हालत पैदा हुए और असमाजिक तत्वो के द्वारा बारां के सामद्रायिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश की गई जिसकी मुस्लिम समाज कठोर शब्दों में निंदा करता है साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई मांग करता है ,जो बारा शहर का शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना चाहते है
इस दोरान मुस्लिम समाज के माजीद सलीम, हाजी अब्दुल गनी, जाकिर मंसूरी ,अशरफ देशवाली, शाहिद कुंडी, अब्दुल अजीज उर्फ अज्जू ,अब्दुल मतीन, इकबाल नेता ,हाजी नासिर मिर्जा,अखलाक अंसारी, आदि समाज के लोग मोजूद रहे,व साथ ही जिला प्रशासन का दिल से आभार प्रकट किया ,जिसकी सुझबुझ से बारां शहर का माहोल खराब होने से बचा, शीघ्र ही मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मंडल जिला कलक्टर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले की खुलासे की मांग करेगा,साथ ही मुस्लिम समाज द्वारा ये भी मांग की जायगी के आने वाले सभी धार्मिक त्योहारों पर अमन व चेन बना रहे जिसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता कदम उठाए जाए