सांवरिया सेठ मंदिर में श्रीमद् भागवत श्याम कथा का हुआ आगाज ,महिलाओं द्वारा कस्बे में निकाली गई कलश यात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एसबीआई बैंक के ठीक सामने शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत श्याम कथा का शानदार आगाज शुरू हुआ l कथावाचक आचार्य मनीष महाराज ने कथा के दौरान श्रोताओं को श्रीमद् भागवत श्याम कथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी l कस्बे में स्थित खेल मैदान से आचार्य मनीष महाराज के सानिध्य में सैकड़ो महिलाओं द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गो से विशाल कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा के दौरान झांकियां भी सजाई गई l कलश यात्रा पांचबत्ती के पास स्थित खेल मैदान से शुरू हुई जो पांच बत्ती, मुख्य बाजार, बस स्टैंड, शाकंभरी गेट, धूम चक्कर, नई सब्जी मंडी, चुंगी नंबर 3 , जांगिड़ कॉलोनी होती हुई वापस सांवरिया सेठ मंदिर पहुंची l पुरुषों एवं सैकड़ो महिलाओं ने शुक्रवार को सांवरिया सेठ मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत श्याम कथा का रसपान किया l