श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में मनाया अंतरिक्ष दिवस
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल महाविद्यालय उदयपुरवाटी में 23 अगस्त 2024 को प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया l जिसमें महाविद्यालय के सचिव पवन मिश्रा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।सचिव ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के बारे में जानकारी दी l अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राजेंद्र ढेनवाल के द्वारा स्वयंसेवकों को बताया गया कि 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान 3 का इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाई गई थी l इस ऐतिहासिक उपलब्धि को देश के वर्तमान प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा l जिससे इसरो के वैज्ञानिकों को सम्मान मिले अंत में प्रभारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।