नारायणपुर में मुरली मनोहर चतुर्भुज मंदिर पर आयोजित जागरण में भजनों पर झूमे श्रोता

सकट क्षेत्र के नारायणपुर गांव में स्थित श्री मुरली मनोहर चतुर्भुज जी महाराज मंदिर में सोमवार रात्रि को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मुरली मनोहर नवयुवक मंडल नारायणपुर के तत्वाधान में रात्रि जागरण आयोजित किया गया। मंडल के अध्यक्ष मुरारीलाल छीपा व मंदिर के महंत पवन शर्मा ने बताया कि जागरण की शुरुआत गणेश वंदना के साथ गायक कलाकार प्रेम गीजगढ़ ने की उन्होंने किशन मेरो छोटो रह गयो ऐ म्हारी राधा चटक जवान,,, हरि हरि मेडी लाल किवाड़ी म्हारी छांछ के धमडकी दे जा रे भजन के साथ ही छोटी सी थारी आगली जी कया डूंगर ने उठायो जी ओ जी सांवरा,, जैसे भजन की प्रस्तुति देखकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। जागरण के दौरान दौसा से आए कलाकार मुकेश योगी, प्रेमलता शर्मा एवं सतीश योगी सिकंदरा ने भी खाटू श्याम जी हनुमान जी श्री राम जी शिव जी आदि देवी देवता के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेश की। वहीं जागरण के दौरान सजाई गई भगवान श्री कृष्ण व राधाजी की जीवंत झांकी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया व भगवान की जयकारे लगाएं। इस मौके पर मंदिर को आकर्षण रोशनी से सजाया गया वहीं मंदिर में विराजित मुरली मनोहर जी हनुमान जी व शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। रात्रि जागरण का समापन भगवान की आरती के साथ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं को पंजूरी का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सरपंच मुकेश मंडावरी, मुरारी लाल छीपा, पवन शर्मा, दिलीप सिंह, अजीत सिंह, रोहितास सिंह, भूपेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, अशोक सैनी, विश्राम सैनी, जिलेधर सिंह, राजेश सैनी, सोनू सिंह, गौरव सिंह, सोनू सैनी, राज सिंह, फौजी सिंह, दीपक सिंह, जतन सिंह, राजेश सेन, मुकेश सेन, राकेश सिंह, राम सिंह, महेंद्र सिंह, निरंजन छीपा, सुरेंद्र डॉक्टर, रमेश सैनी, विनोद सैनी, राजेंद्र सिंह, दिनेश सैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






