राहत: सड़कों में बने गड्ढों को भरने का काम शुरू: शहर में मुख्य सड़क पर किया गया मरम्मत कार्य
तखतगढ़ कस्बे आसपास के इलाकों में सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम शुरू हो चुका है। लोक निर्माण विभाग ने शहर में कई जगहों पर गड्ढे भर दिए हैं। नगर पालिका प्रशासन की ओर से भी गड्ढों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए कार्यकारी अधिकारी ने कर्मचारियों को आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि संवाददाता ने सड़कों पर गड्ढों की समस्या को अंक में प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद प्रशासन ने समस्या पर संज्ञान लिया है और इसके निवारण के प्रयास शुरू किए हैं।
jenआकाश त्रिवेदी ने बताया की तखतगढ़ पालिका के वार्डो व मुख्य सड़कों पर बारिश सड़कों की हालत लगातार खस्ता हो चुकी है। बारिश में खस्ता हाल सड़कों पर हादसा होने की आशंका रहती है। सिर्फ मुख्य मार्गों पर ही नहीं, बल्कि शहर की गलियों तक में गड्ढे पड़ चुके हैं। थोड़ी सी बारिश होते ही गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसके बाद पता ही नहीं चलता कि पानी में गड्ढा बना हुआ है और इससे हादसा हो जाता है। सड़कों की हालत पहले से ही खस्ता थी। बीते सप्ताह लगातार बारिश होने के चलते हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है।
गड्ढे गहरे हो चुके हैं। थोड़ी सी बूंदाबांदी के बाद पानी भर जाता है। इसके बाद पता ही नहीं चलता कि गड्ढा कहां पर है और कितना गहरा है। कई बार दूर से बाइक गति में आता है और गड्ढे में टायर टकराते ही बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है। लोग हादसा होने से बाल-बाल बचते हैं। यह समस्या प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने तत्काल कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल शहर से गुजरने वाले मुख्य रोड व लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले मार्गों पर गड्ढों को भरने का काम जारी है। इसके अलावा नगर पालिका ने भी समस्या पर संज्ञान ले लिया है। नप के ईओ नीलकमल सिंह राणावत निर्देशक पर पालिका कार्मिकों ने गड्डे भरन चालूं किये
- बरकत खान